उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
जिलाधिकारी ने ग्राम अण्डा पहुंचकर मछली पालन प्लांट का लिया जायजा

कोंच (पीडी रिछारिया) प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत लाभान्वित दीपा पटेल ने विकास खंड कोंच के गांव अंडा में अपनी निजी भूमि पर बायो फलॉक 50 टेंक 04 मीटर व्यास मछली पालन प्लांट लगाया है जिसका शनिवार को जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने गांव पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीणों हेतु रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ लेकर किसान बंधु अपनी आय में बेहतर वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में पारंपरिक खेती के साथ-साथ किसान आय के अन्य विकल्प तलाशने में लगे हैं जो प्रशंसनीय है। किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन के माध्यम से भी अपनी आय बढ़ा सकते हैं।