परचून की दुकान पर छापा मारकर देशी शराब व बियर बरामद की

जालौन। ग्राम कैंथ में पुलिस की छापेमारी में चौंतीस पेटी देशी शराब व सोलह पेटी बियर बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैंथ में परचून की दुकान पर देशी शराब के साथ ही ठंडी बीयर भी बेची जा रही थी। सीओ रविंद्र गौतम ने कोतवाली में मामले की खुलासा करते हुए बताया कि बिना लाइसेंस के गांव के लोगों को शराब बेचे जाने की सूचना कोतवाली प्रभारी समीर सिंह को मिली। सूचना मिलने पर उन्होंने एसआई विपिन कुमार व मोहित यादव को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर जब दुकान की तलाशी ली तो दुकान में अवैध रूप से रखी चौंतीस पेटी देशी शराब और सोलह पेटी बियर की बरामद हुई। दुकानदार संजीव उर्फ संजू साहू निवासी कैंथ से जब लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो वह कुछ नहीं दिखा सका जिसके बाद पुलिस शराब व बियर की पेटियों के साथ आरोपी को पकडक़र कोतवाली ले आई जहां से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।