उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

नगर तथा क्षेत्र में विद्युत समस्याओं से जल्द मिलेगी राहत : आदर्श राज

कालपी/जालौन। नगर तथा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो सकता है। विभाग शीघ्र ही नगर तथा क्षेत्र की जर्जर विद्युत लाइनों के साथ अन्य जरूरी उपकरण बदलने जा रहा है।

विदित हो कि विद्युत विभाग ने एक दशक से अधिक समय पहले नगर तथा क्षेत्र में बँच लाईने डलवाने का काम शुरू किया था। विभाग का मानना था कि इससे बिजली चोरी पर तो लगाम लगेगी ही साथ ही आपूर्ति व्यवस्था भी दुरूस्त होगी। लेकिन घटिया किस्म की लाईन डालने से विभाग की मुसीबत और बढ़ गयी है जिसकी वजह से आये दिन फाल्ट आ रहे हैं। पर अब विभाग ने इस बदहाल व्यवस्था से निजात पाने के लिए खाका तैयार किया है। विद्युत उपखंड अधिकारी कालपी आदर्श राज यादव के अनुसार नगर तथा क्षेत्र की सभी बँच एवं तार की लाईनो के अलावा खराब हो रहे विद्युत पोलो को भी बदलने की विभाग की योजना है उनके मुताबिक जल्दी ही विभाग की यह नई योजना पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होने फाल्ट की वजह से हो रही ट्रिपिँग पर भी अतिशीघ्र विराम लगाने का आश्वासन दिया है और दावा किया है कि इसके बावजूद उपखण्ड क्षेत्र की आपूर्ति व्यवस्था जनपद में सबसे अच्छी है हालांकि फिर भी उन्होने शीघ्र ही व्यवस्था दुरूस्त किये जाने का दावा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button