उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पूरे देश में बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे आगे : डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद जालौन में की विशाल जनसभा, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

उरई/जालौनउ० प्र० सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अभूतपूर्व 9 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण आयोजित विशाल जनसभा को उरई नगर के टाउन हॉल मैदान में संबोधित किया। इस दौरान विशाल जनसभा में केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना, विधान परिषद सदस्या श्रीमती रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री आवास के 2 लाभार्थी भगवान सिंह, लक्ष्मी व मुख्यमंत्री आवास योजना के 2 लाभार्थी मीना, रोशना को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी और बी० सी० सखियों को डेमो चैक एक करोड़ रुपये की धनराशि भी वितरित की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र में सुशासन, विकास और गरीब कल्याण के लिये समर्पित हैं। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनायें गरीबों, किसानों और नौजबानों, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये लगातार प्रयास करने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आज जालौन लोकसभा क्षेत्र की विशाल जनसभा में सबसे पहले आप सभी जनता जनार्धन का स्वागत करता हूं, आप सबको अभिनन्दन करता हूं, आप सबको प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड पिछली सरकारों में सबसे पिछड़ा इलाका था, मगर जब से 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार आई है, पूरे देश में बुंदेलखण्ड विकास के मामले में सबसे आगे हो गया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा चौमुखी विकास किये गये हैं, उन्होने 9 वर्षो को बेमिसाल बताया।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के लिये गरीबों का कल्याण प्राथमिकता बन गया है। उन्होने कहा कि आज घर-घर तक अनाज पहुंचता है, गरीब कल्याण अन्न योजना इसका साक्षात उदाहरण है, अंत्योदय के सिद्धांत से प्रेरित प्रधानमंत्री हमेशा गरीब, सेवा और समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गो को सशक्त बनाने के समर्थक रहे हैं, वंचित, उपेक्षित, कमजोर वर्ग के कल्याण से ही देश का कल्याण सम्भव है और प्रधानमंत्री अमृत काल में वंचितों का सशक्तिकरण पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। केन्द्र में 9 साल से मोदी सरकार गरीबों, किसानों तथा युवाओं बेरोजगारों के लिए मसीहा बनकर आई है। युवाओं को रोजगार से लेकर किसानों को सम्मान निधि दे रही है, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। इसके अलावा डायरेक्ट बेनिफिट योजना के तहत यह पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जा रहा है।

डबल इंजन की सरकार लोगों के लिए विकास का कार्य कर रही है, 50 करोड़ लोगों के जन धन योजना के तहत खाते खुलवाए है। 80 करोड़ गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया है, इतना ही नहीं 220 करोड़ कोविड की डबल डोज लोगों को दी जा चुकी है। एक समय ऐसा था जब अमेरिका से वैक्सीन मंगानी पड़ती थी, मगर सरकार ने कोविड-19 की खुद वैक्सीन बनाकर लोगों को उपलब्ध कराई। अमेरिका सहित 95 देशों को वैक्सीन भेजी है, यह भारत की नई तस्वीर और तकदीर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद से ही गरीबों के घर में उजाला हुआ है। चार करोड़ गरीब परिवारों को आवास दिया है, एक समय बुंदेलखंड पानी के लिए तरसता था, मगर वर्तमान में बुंदेलखंड के लोगों को हर घर जल नल योजना के तहत पानी दिया जा रहा है।

केन्द्र व राज्य सरकार गरीबों किसानों महिलाओं के सम्मान तथा लोगों को सुरक्षा देने का कार्य कर रही है, वहीं उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार आई है भ्रष्टाचारी भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि जो भी वादे किए गए थे, चाहे धारा 370 हो, या राम मंदिर का निर्माण, उसे पूरा किया है। वर्तमान में समान नागरिक संहिता को भी लागू कराएगे। जनसभा में संजीव शृंगऋषी, पूर्व विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, जगदीश तिवारी उदयन पालीवाल, ब्रजभूषण, नागेन्द्र गुप्ता, अग्निवेश चतुर्वेदी, केशव सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button