मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किए मुकदमे

कोंच/जालौन। मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं।
पहली वारदात मोहल्ला जयप्रकाश नगर की है, वहां के रहने वाले बॉबी यादव पुत्र लला यादव ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार की शाम मोहल्ले के ही सोनू ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी सोनू व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर की है, मंगलदीप पुत्र अनिल कपूर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार की देर शाम मोहल्ले का ही सागर उसके घर में घुस आया और गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की व पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।