एसडीएम एवं सीओ की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जालौन। पर्व के दौरान आपस में कटुता न रखें बल्कि पर्व को एक दूसरे के साथ मिलकर मनाएं और समाज में खुशियां फैलाएं। यह बात बकरीद के पर्व को लेकर चौकी परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम सुरेश कुमार ने कही। इस दौरान बिजली, पानी और साफ सफाई की मांग नगर के लोगों ने उठाई।
बकरीद के पर्व को लेकर चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता और सीओ रविंद्र कुमार की उपस्थिति में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि सभी त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाने और खुशियां बांटने के लिए होते हैं। इसलिए त्योहारों के दौरान कोई ऐसा कार्य न किया जाए जिससे किसी को कोई परेशानी न हो। बकरीद पर कुर्बानी को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में कुर्बानी न करे जिससे दूसरों की भावनाएं आहत हों। कुर्बानी के बाद बचे हुए अवशेषों को जमीन में दफन कर दें, इधर उधर न फेंके। सीओ रविंद्र गौतम ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता न फैलाएं। कुर्बानी की फोटो वीडियो आदि भी सोशल मीडिया पर वायरल न करें। इससे माहौल खराब होने की आशंका रहती है। यदि कोई निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अफरोज मास्टर ने कहा कि तकिया के पास बिजली की केबिल जर्जर हो चुकी है। आए दिन फॉल्ट होते हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। बकरीद पर तकिया चौराहे पर मेला भी लगता है और भीड़ जमा रहती है। ऐसे में बकरीद से पूर्व जर्जर केबिल को बदलवाया जाए। अन्य लोगों ने बिजली, पानी और साफ सफाई व्यवस्था रखने की मांग की। इस मौके पर कोतवाल समीर सिंह, एसएसआई आनंद सिंह, चौकी प्रभारी अतुल राजपूत, शहर काजी मौलाना साबिर, मौलाना उवैश, राजा सिंह सेंगर गधेला, इकबाल मंसूरी, जाकिर सिद्दीकी, इमरान अंसारी, छिद्दी राईन, मेहताब, मानवेंद्र सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।