साढ़े चार साल बेमिसाल, शत प्रतिशत मिल रहा लाभार्थीयों को लाभ : नरेन्द्र सिंह जादौन

– बिचौलियों को समाप्त कर लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ दे रही सरकार
कालपी (पवनदीप निषाद)। लाभार्थियों को दिया जाने वाला धन 10% गरीबों को मिल पाता था हमारी सरकार ने बिचौलिए समाप्त कर लाभार्थियों के खातों में शत प्रतिशत धन भेजने की व्यवस्था की है इसके अलावा क्षेत्र की नदियों एवं नालों पर पुल का निर्माण करवा कर आवागमन की सुविधा बढ़ाई है शिक्षा के स्तर को पटरी पर लाने के लिए प्राथमिकता से स्कूलों की कायाकल्प की गई।
यह बात कालपी क्षेत्र के विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार के साढे 4 वर्ष पूरे होने पर कहीं उन्होंने विस्तार से विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि जौधर नाले पर पुल का निर्माण सूर्य मंदिर के सुंदरीकरण लंका मीनार, महर्षि वेदव्यास मंदिर सहित कालपी के पुरातत्व स्थलों के संरक्षण के लिए कई कार्य योजनाएं बनाई गई हैं जिसमें किले घाट पर यमुना नदी से घटाओ रोकना सीढ़ियों को ठीक कराना आदि शामिल है इसके अलावा कालपी मदारीपुर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है अन्य मार्गों के भी चौड़ीकरण के प्रस्ताव भेजे गए हैं हमारी सरकार ने चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उन वायदों को पूरा किया है इसके पहले कांग्रेस की सरकार में एक प्रधानमंत्री ने खुद कहा था की सरकार लाभार्थियों को 100 रु० भेजती है वहां तक 10 रु० ही पहुंच पाते हैं हमारी सरकार में लाभार्थी धनराशि खातों में हस्तांतरित की जाती है जिससे गरीबों को 100% लाभ मिल रहा है बिचौलियों के समाप्त हो जाने से युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार नौकरी मिल रही है सरकार ने पूरी तरह से भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया है पूरे प्रदेश में भय मुक्त व्यवस्था की गई है अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है इसके पहले कालपी विधानसभा क्षेत्र बहुत पिछड़ा था गांव को पक्के मार्गों से जोड़ने की व्यवस्था हमारी सरकार ने की है क्षेत्र में जो भी समस्याएं रह गई हैं उनके निस्तारण के लिए कार्य योजना बनाई गई है पेयजल के लिए विधानसभा के सभी गांव को नल की टोटी से पानी देने की व्यवस्था हमारी सरकार कर रही है जो 2022 तक समय निर्धारित किया हैं। यमुना नदी एवं बेतवा से भी नमामि गंगे योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति की जाएगी जिससे लोगों को पेयजल संकट से निजात मिलेगा। प्रेस वार्ता दौरान तहसीलदार बलराम गुप्ता, नयाब तहसीलदार, विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह जादौन, अमित पांडेय नगर अध्यक्ष, संतोष राठौर, सचिन्द्र, राजेन्द्र साहू, हर्षित पुरवार, अमित पुरवार सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहें।