ग्राम लौना में कोटेदार ने फांसी पर लटक कर दी जान

कोंच (पीडी रिछारिया)। लौना गांव में कोटेदार द्वारा फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिए जाने की घटना सामने आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोटेदार कर्ज से परेशान था जो आत्महत्या की बड़ी वजह हो सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी अशोक कुमार कुशवाहा (55) पुत्र हरकिशुन वर्तमान में गांव का कोटेदार था। शुक्रवार को तड़के चार बजे के आसपास वह घर में अकेली मौजूद अपनी पत्नी को बगैर कुछ बताए चुपचाप घर से बाहर निकला और गांव के बाहर स्थित अपने खेत की ओर चल दिया। उसने अपने खेत के ठीक बगल में स्थित वीरू के खेत में लगे बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने जब उसे फांसी पर झूलता देखा तो गांव में हड़कंप मच गया और ग्राम प्रधान प्रेमप्रकाश पटेल को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक और सागर चौकी प्रभारी संजय सिंह पाल मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया तथा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अशोक के दो विवाहित बेटे हैं जो बाहर रहकर काम धंधा करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अशोक कर्ज से परेशान था।