मनोज इकड़या को एक बार फिर मिली व्यापार सभा की अहम् जिम्मेदारी
डॉ० शिवम यादव को सपा चिकित्सक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया

कोंच (पीडी रिछारिया)। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने दर्जन भर प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष मनोनीत किए हैं जिनमें दो की जिले की कमान कोंच को दिए जाने पर यहां के सपाइयों ने खुशी जताई है। सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष की कमान एक बार फिर कोंच के सभासद मनोज इकड़या को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मनोज इसी दायित्व को संभाल चुके हैं और उनके नेतृत्व में जिले की व्यापार सभा ने उम्दा प्रदर्शन किया था, संभवतः यही वजह रही होगी जब उनके कंधों पर दोबारा से यह जिम्मेदारी डाली गई है। इसके अलावा सपा जिलाध्यक्ष ने चिकित्सक प्रकोष्ठ भी कोंच के खाते में दिया है। पार्टी के प्रति निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता कोंच के युवा नेता डॉ. शिवम यादव को सपा चिकित्सक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इन दोनों नियुक्तियों को लेकर कोंच के सपाइयों ने खुशी जताई है।