सेठ बद्री प्रसाद आईटीआई कॉलेज में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, छात्र छात्राओं ने रोपे पौधे

कोंच/जालौन। 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सेठ बद्री प्रसाद प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में विद्यार्थियों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने साथ मिलकर पौधे रोपे और संकल्प लिया कि रोपे गए पौधों की अच्छी परवरिश भी करेंगे। इस मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
कौशल विकास मंत्रालय जी-20 जन भागीदारी के अंतर्गत आयोजित उक्त कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण वायु, जल और भूमि प्रदूषण को कम करता है। मौसम सुरक्षा हेतु पर्यावरण संरक्षण का बहुत अधिक महत्व है। मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी के सतत विकास के लिए महत्वपूर्ण है। कॉलेज के एचओडी संतोष रैकवार ने कहा, हमारे ग्रह को ग्लोबल वार्मिंग गैसों के हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है।अनुदेशक सुरेंद्र सिंह ने कहा, पर्यावरण पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखता है जो पृथ्वी पर जीवन को बचाता है। संगोष्ठी के उपरांत छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के फल, फूल औषधि व छायादार पौधे रोपे और उनके संरक्षण हेतु संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ. ब्रजेंद्र सिंह, डॉ. सरताज खान, डॉ. राघवेंद्र पटेल, दिनेश अग्रवाल, मनोज पटेल, कदीम सिद्दीकी, रूबी पटेल, संदीप, राजकुमार, सौरभ, आशुतोष, अंकित, गौरव, राममोहन, राघवेंद्र, नीरज, विक्की, शिवम, अनुराग, हरिशंकर, प्रबल आदि उपस्थित रहे।