बारात में डांस के दौरान बंदूक लहराने का वीडियो हुआ वायरल

कोंच (पीडी रिछारिया)। शासन प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी शादी विवाह या अन्य सार्वजानिक समारोहों में झूठी शान के लिए शस्त्रों का खुला प्रदर्शन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम धौरपुर में देखने को मिला है जिसका वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है।
मामले के मुताबिक 18 मई की रात कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम धौरपुर निवासी ब्रजेश जाटव के यहां पर राघवेंद्र पुत्र अखिलेश जाटव निवासी बंगरा की बारात आई हुई थी। ब्रजेश जाटव अपनी भांजी की शादी अपने ही घर से ही कर रहा था। बारात में दबोह जिला भिंड निवासी सरनाम सिंह पुत्र हरप्रसाद भी आया हुआ था। सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे वीडियो में सरनाम सिंह हाथों में बंदूक थामे भीड़भाड़ के बीचों-बीच नाचता हुआ दिखाई दे रहा है। उक्त मामले को लेकर सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में है, शस्त्र लाईसेंस की जांच की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।