तेज रफ्तार ईको गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर

कोंच (पीडी रिछारिया)। पहाड़गांव रोड पर जा रही एक बाइक में तेज रफ्तार अनियंत्रित मारुति ईको ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल का झांसी में इलाज चल रहा है। घायल के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
धीरज सोनी पुत्र सुधीर सोनी निवासी गोखले नगर कोंच ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका भाई सर्वेश सोनी पहाड़गांव में सोने चांदी की दुकान किए है। 11 मई की शाम करीब साढ़े सात बजे सर्वेश अपनी बाइक पर सवार होकर पहाड़गांव से कोंच लौट रहा था तभी कोंच से लगभग डेढ़ किमी शंकर जी के मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित मारुति ईको गाड़ी नंबर यूपी 93 बीएन 9925 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे सर्वेश बुरी तरह घायल हो गया और उसके दोनों हाथों में फ्रैक्चर हो गए हैं। लोगों ने घायल अवस्था में उसे सीएचसी कोंच पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उसका अभी भी उरई में उपचार चल रहा है। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि टक्कर मारने वाली गाड़ी पहाड़गांव निवासी करनसिंह पुत्र गयाप्रसाद के नाम पर पंजीकृत है। धीरज ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।