तगड़ी किलेबंदी बीच होगी मतगणना, मीडिया भी रहेगी बाहर
डीएसएमडी वालों की टीम भी रहेगी मौजूद, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

कोंच (पीडी रिछारिया)। निकाय चुनाव में स्ट्रांग रूम बनाए गए एसआरपी इंटर कॉलेज में 13 मई को होने वाली नगरपालिका कोंच व नगर पंचायत नदीगांव अध्यक्ष एवं सभासदों की मतगणना को लेकर प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रहा हैं। मतगणना स्थल की इतनी जबर्दस्त किलेबंदी की जा रही है कि मीडिया को भी बाहर ही सीमित करके रखा गया है। जगह जगह पुलिस बल तैनात किया जा रहा हैं तथा आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। एसआरपी गेट पर डीएसएमडी की टीम लगाई गई हैं।
एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह और सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने शुक्रवार को मतगणना स्थल पर न केवल तैयारियों का जायजा लिया बल्कि वहीं पर अधीनस्थों के साथ बैठक भी करके सभी को उनकी जिम्मेदारियां बताईं गई। अधिकारी द्वय ने बताया, मार्कंडेयश्वर से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक का इलाका बेरिकेट किया जा रहा है, इस रास्ते पर वाहन भी बंद रहेंगे और दुकानें भी नहीं खुलने दी जाएंगी। रूट डायवर्ट करते हुए नया रूट मार्कंडेयश्वर से नदीगांव रोड से रेलवे स्टेशन रोड कंजड़ बाबा होते हुए उरई बस स्टैंड खुला रहेगा। प्रदर्शनी ग्राउंड में भी लोगों का जाना प्रतिबंधित रहेगा, वहां पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
एसआरपी इंटर कॉलेज के मेन गेट के केवल पास वालों को अंदर जाने दिया जाएगा। जिसका वार्ड खुलेगा उसी के एजेंट अंदर होंगे तथा राउंड खत्म होने के बाद ही एजेंट जलपान कर सकेंगे। आरओ के मुताबिक एक टेबिल पर 10 कर्मचारी लगाएं गए हैं जिनमें 2 गणना पर्यवेक्षक, 6 गणना सहायक व 2 अतिरिक्त गणना सहायक होंगे। 5 लोग अध्यक्ष व 5 लोग सभासद की गणना करेंगे।