बड़ा सवाल : क्या किसी गुप्त सूची से डलवाए गए हैं 19 नंबर वार्ड के वोट
आखिर कौन से हैं वे 209 मतदाता जो शुरू में प्रत्याशियों को दी गई वोटर लिस्ट में नहीं हैं

कोंच (पीडी रिछारिया) निकाय चुनाव में 4 मई को हुए मतदान में वार्ड संख्या 19 पटेल नगर पूर्वी में कुल मतदाताओं की संख्या को लेकर दो सूचियां सामने आने के बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि पड़े वोटों की संख्या को लेकर कोई भ्रम नहीं है लेकिन वोटरों की कुल संख्या को लेकर सामने आई भिन्नता के बाद यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या किसी को उपकृत करने के लिए किसी छिपी हुई मतदाता सूची से वोटिंग कराई गई है ? दोनों सूचियों में 209 वोट का अंतर सामने आ रहा है।
कोंच नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत सीमा विस्तार वाले क्षेत्र में वार्ड संख्या 19 पटेल नगर पूर्वी में वोटर लिस्ट में भिन्नता का मामला तूल पकड़ रहा है। कुल वोटर संख्या वाली जो सूची नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी उसमें इस वार्ड संख्या 19 पटेल नगर पूर्वी के पांचों बूथों में कुल 4622 मतदाता दर्शाए गए थे लेकिन मतदान के दिन 4831 वोटरों वाली सूची से वोट डलवाए गए। इससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी ‘गुप्त मतदाता सूची’ से वोटिंग कराई गई है। लोगों का मानना है कि कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है और सत्ताधारी दल को उपकृत करने के लिए सूची में हेराफेरी की गई है क्योंकि भाग संख्या 42 में 190 तथा भाग संख्या 45 में 19 वोट उस मतदाता सूची के वनिस्वत ज्यादा हैं जो प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी। यानी कुल 209 वोट का अंतर दोनों सूचियों में दिखाई दे रहा है।
बता दें कि प्रत्याशियों को जो सूची उपलब्ध कराई गई थी उसमें भाग संख्या 42 में कुल 459 वोटर हैं और जिस सूची से वोट डलवाए गए उसमें 649 वोटर हैं, इसी तरह भाग संख्या 45 में उपलब्ध कराई गई सूची 1131 की है जबकि वोटिंग 1150 की सूची से कराई गई है। वोटिंग का जो आंकड़ा मिला है वह 3114/4831 है, जबकि प्रत्याशियों को कुल वोटर 4622 की सूची उपलब्ध कराई गई थी है। उक्त वार्ड से चुनाव लड़ रहे कई सभासद प्रत्याशियों ने भी इस बात पर हैरानी जताई है कि आखिर 209 वोट का अंतर कुल वोटर संख्या में कैसे और क्यों हुआ है? ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि दाल में काला है या पूरी दाल ही काली है।