मतगणना स्थल पर नहीं जुटने दी जाएगी प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ : एसडीएम
मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मजबूत बैरिकेटिंग कराए जाने के दिए निर्देश

कोंच/जालौन। नगरपालिका कोंच और नगर पंचायत नदीगांव के वोटों की गिनती यहां एसआरपी इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच कराए जाने को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने बुधवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना की तैयारियों का बारीकी से जायजा लेते हुए मजबूत बैरिकेटिंग कराए जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के समर्थकों की अनावश्यक भीड़ बिल्कुल नहीं जुटने दी जाएगी।
एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह बुधवार दोपहर निकाय चुनाव की 13 मई को होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए एसआरपी इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंचे। उन्होंने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए। बता दें कि यहां कोंच और नदीगांव दोनों निकायों की मतगणना होनी है। एसडीएम ने नगरपालिका के अधिकारियों से पिछली योजना में हुई मतगणना के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि उस समय स्ट्रांग रूम में मतपेटियां रखवाई गई थीं, जबकि बरामदे में मतगणना आसानी के साथ संपन्न हो गई।
एसडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर इस बार कड़े बंदोबस्त होंगे। बैरिकेटिंग भी मजबूत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के समर्थकों की अनावश्यक भीड़ को दाखिल होने नहीं दिया जाएगा। प्रत्याशी भी बैरिकेटिंग तक ही सीमित रहेंगे। एसडीएम ने यह भी कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक मतपेटियों को पहुंचाने में कार्मिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अलग से बल्लियां लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान तहसीलदार आलोक कुमार कटियार, नायब तहसीलदार राहुल यादव, जितेंद्र सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
एजेंट बनवाने के लिए लगी भीड़ –
13 मई को निकाय चुनाव की होने वाली मतगणना के लिए सभासद पद के प्रत्याशियों के एजेंट बनाने का काम आरओ द्वारा किया गया। जानकारी के मुताबिक एक सभासद प्रत्याशी का एक ही एजेंट बनाया जा रहा है। इसके अलावा सभासद प्रत्याशी का भी एजेंट कार्ड बनाया जा रहा है।