कालपी एसडीएम ने की बड़ी कार्यवाही, 30 ट्रकों को पकड़ा

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ मंगलवार देर शाम उपजिलाधिकारी ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। उन्होने राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर 30 ट्रको को पकड़ा है।
उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी अभिषेक कुमार बालू के अवैध कारोबार करने वालो के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। उनकी छापामार प्रणाली ने बालू का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओ को नाको चने चबवा दिए हैं। विदित हो कि लगभग दो माह पूर्व उन्होने आटा व कालपी क्षेत्र में लगभग दो दर्जन ट्रक पकडे थे जिससे बालू का अवैध कारोबार करने वालो में हडकम्प मच गया था हालाकि इस कार्यवाही के बाद वह चुप हो गए थे। लेकिन उनकी चुप्पी के बाद इस कारोबार मे लगे लोग बेलगाम हो गए थे और हाईवे से दिनदहाडे मानक से कई गुना बालू लादकर ट्रक गुजर रहे थे लेकिन वह उपजिलाधिकारी की नजरो से बच नही सके है और सोमवार देरशाम उन्होनें आटा थाना क्षेत्र में 7 व कालपी क्षेत्र में 7 ट्रको को पकडा था जिन्हें सीज कर दिया गया था लेकिन मंगलवार देरशाम उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने नायब तहसीलदार राजेश पाल खनन अधिकारी मुकेश मिश्र, लेखपाल शिवमंगल पाठक के साथ कदौरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की जिसमे उन्हें 30 ट्रक ऐसे मिले है जिनके प्रपत्र दुरूस्त नही थे। उपजिलाधिकारी ने पकड़े गए सभी ट्रकों को सीज कर कदौरा पुलिस के सुपुर्द करा दिया है।
घाट संचालक के खिलाफ भी हो सकती है कार्यवाही –
सूत्रों की माने तो उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने कुछ माह पहले घाट संचालको के खिलाफ भी कार्यवाही की थी जिसमें भारी जुर्माना भी हुआ है लेकिन मंगलवार को फिर से कदौरा क्षेत्र में उपजिलाधिकारी ने छापेमारी की है जिसमें बडी संख्या में ओवरलोड ट्रक मिले है जो शायद उपजिलाधिकारी ने सीज कर दिये है इसके अलावा उन्होनें इस मामले में बडी कार्यवाही की है।