पहाड़गांव में चार दिन से बत्ती गुल, बेहाल हुए ग्रामीण

कोंच (पीडी रिछारिया) विकास खंड कोंच के पिंडारी फीडर से संबद्ध ग्राम पहाड़गांव में चार दिनों से बत्ती गुल है। पिछले दिनों चली तेज हवा और बारिश के चलते हाईटेंशन लाइन के दो पोल टूट कर गिरने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प पड़ गई है और गर्मी के इस मौसम में ग्रामीण परेशान हो उठे हैं।
बिजली न आने से पेयजल की भी समस्या पैदा हो गई है, ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। गांव की सीमा से बाहर लगे सरकारी हैंडपंपों व पुराने कुओं के पानी से काम चलाया जा रहा है क्योंकि गांव में लगे अधिकांश हैंडपंप खारा पानी देते हैं। इन सब परेशानियों के बाद भी बिजली विभाग ने अभी तक ग्रामीणों का दर्द नहीं समझा है। पिंडारी बिजली उपकेंद्र से बसोव, नरी होती हुई बिजली की हाईटेंशन लाइन पहाड़गांव तक आई हुई है। उसी लाइन के दो पोल चार दिन पूर्व टूट कर गिर गए थे जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा अवर अभियंता को दे दी गई थी लेकिन अभी तक दूसरे पोल नहीं लगाए जा सके हैं। उक्त मामले को लेकर एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस समस्या के बाबत सूचित कर दिया गया है, टूटकर गिरे पोलों को जल्द स्थापित कराकर बिजली आपूर्ति शुरू कराई जाएगी।