अपराध घटित होने की स्थिति में सबसे पहले घटना स्थल सुरक्षित करें : सीओ
फील्ड यूनिट द्वारा पुलिस जवानों व थानेदारों को दिया गया प्रशिक्षण

कोंच (पीडी रिछारिया) पुलिस को यहां आशीर्वाद होटल में जिले से आई फील्ड यूनिट की टीम ने प्रशिक्षण देते हुए बताया, अपराध घटित होने की स्थिति में पुलिस का सबसे पहला काम मौके से सबूत एकत्रित करना होता है लेकिन यह तभी संभव है जब घटना स्थल पर लोगों की आवाजाही न हुई हो। इसके लिए पुलिस का सबसे पहला काम घटना स्थल को सुरक्षित करना है। फील्ड यूनिट के प्रशिक्षकों ने बताया कि किस तरह से घटना स्थल को सुरक्षित रखा जाए।
सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी के निर्देशन और नेतृत्व में मंगलवार को उरई रोड स्थित आशीर्वाद होटल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जो दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक जारी रहा। सीओ ने बताया कि सर्किल के एट, कोंच, नदीगांव और कैलिया थानों के प्रभारियों, थानेदारों और उपलब्ध पुलिस जवानों को जिले से पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजी गई फील्ड यूनिट के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया कि जब भी हत्या, चोरी, आत्महत्या जैसे गंभीर अपराध घटित होते हैं तो फील्ड यूनिट को मौके से सबूत एकत्रित करने होते हैं। इसके लिए जरूरी है कि अपराध घटित होने के तत्काल बाद घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया जाए। प्रशिक्षकों ने घटनास्थल सुरक्षित करने की विधि भी बताई। इस दौरान कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, एसआई सर्वेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कैलिया नरेंद्र गौतम, थानाध्यक्ष नदीगांव उमाकांत ओझा, थानाध्यक्ष एट अवधेश सिंह चौहान सहित भारी संख्या में पुलिस के लोग मौजूद रहे।