वार्ड नंबर 24 में सभासद प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

उरई/जालौन। चुनावी अखाड़े में अपने-अपने भाग्य को आजमा रहे प्रत्याशी या तो किसी पार्टी बैनर से अपनी दावेदारी की पेश की है या फिर निर्दलीय प्रत्याशी बनकर अपने को अन्य से बेहतर साबित करने की कोशिश कर रहे हैं दोनों ही दशा में मतदाताओं को हर प्रकार से खुश कर उन्हें अपने समर्थन में वोट मांगने की अपील करते दिख रहे हैं
इसी क्रम में आज दिन मंगलवार 25 अप्रैल को उरई नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 पटेल नगर उत्तरी से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजेश बुधौलिया के चुनावी कार्यालय का बड़े ही जोश खरोश के साथ एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान उरई नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती श्यामा जाटव पत्नी श्री मनमोहन जाटव मौजूद रही इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से जिला पंचायत सदस्य उर्मिला सोनकर खबरी जिला अध्यक्ष दीपांशु समाधिया शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी जिला महामंत्री प्रियंक शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा राजकुमार हेमंत कुलश्रेष्ठ सहित दर्जनों कांग्रेसी नेतागण मौजूद रहे। साथ ही मोहल्ला वासियों में डॉ सुरेश चंद्र अवस्थी पंडित दिनेश मिश्रा रामलाल विश्वकर्मा सुदामा नगाइच राजकुमार दीक्षित मुन्ना दुबे विवेक समाधिया कमलेश अवस्थी राजीव बुधौलिया सहित दर्जनों मोहल्लावासी मौजूद रहे। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी राजेश बुधौलिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रीमती श्यामा जाटव ने घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने हेतु भ्रमण किया।