उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

रामपुरा में सामूहिक विवाह समारोह में 26 जोड़े हुये एक दूजे के

रामपुराआदर्श नगर पंचायत में 26 जोड़ों का विवाह सोमवार को नगर पंचायत पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री समुदाय विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामेंद्र कुमार बना जी जिलाध्यक्ष बीजेपी के साथ क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन तथा चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसेवक गुप्ता व कार्यक्रम का सफल संचालन विजय द्विवेदी के द्वारा किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नव वर व वधु ने एक दूसरे के गले मे वरमाला डालकर एक दूजे का हाथ थाम। इस अवसर पर कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों बना जी व विधायक मूलचन्द्र निरंजन तथा चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने नव वर वधु को आशीर्वाद प्राप्त कर उनके मंगलमय जीवन की कामना की।
चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह निशुल्क कराया जा रहा हैं जो प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत पर आयोजित किया गया हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सरकार की ओर से उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान व चेयरमैन की ओर से कुछ उपहार नव वर व वधु को उपहार स्वरूप भेंट किये जा रहे हैं। सामूहिक विवाह के द्वारा गरीब परिवार व्यर्थ के फिजूल खर्ची से बचना सरकार व हमारा नैतिक दायित्व हैं, जिसका निर्वाहन नगर पंचायत द्वारा पूर्णतः ईमानदारी से किया जा रहा हैं। चेयरमैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जो गरीब परिवार अपने पुत्र व पुत्रियों का विवाह अगले वर्ष करना चाहते हैं, तो वो नगर पंचायत पर आकर जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन कराकर अगले वर्ष मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अपनी बेटियों के हाथ पीले कर सकते हैं। सामूहिक विवाह में नव वर वधुओं को वरमाला के बाद प्रमाणपत्र भेट किये। साथ ही सामूहिक विवाह में मिलने वाले उपहार नव वर वधुओं को भेंट किये गये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामेन्द्र कुमार बना जी जिलाध्यक्ष बीजेपी, क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन, नीरज कुमार श्रीवास्तव रेलवे बोर्ड सदस्य, चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, अग्निवेश चतुर्वेदी, राम अनुग्रह सिंह, रामसेवक गुप्ता, प्रदीप गौरव टीहर,विजय द्विवेदी, एसडीएम सालिकराम, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, लिपिक मैथलीशरण, महेश राजावत, शाहिद सभासद, गुड्डू, रामलला, अंकुर, सुबोध, अमरसिंह पाल, जितेंद्र, नरेन्द्र, महेन्द्र आदि सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अंजनी सोनी (लालजी) रामपुरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button