उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

रामपुरा में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

रामपुरा। सोमवार को उपजिलाधिकारी सालिकराम की अध्यक्षता में थाना परिषद रामपुरा में आगामी त्योहार होली व सबे बारात को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कई बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
जिसमे बताया गया कि किसी भी विवादित जगह पर होली न जलायें, किसी भी हरे पेड़ को होलिका दहन में न डाले, मादक पदार्थों का सेवन न करें, पानी व रंग से भरे गुब्बारे को किसी भी राहगीर या वाहनों पर न फेंके तथा होली के त्यौहार पर केमिकल रंगों का उपयोग न कर सिर्फ गुलाल का प्रयोग करे। इसी क्रम में थाना प्रभारी जेपी पाल ने अपील की है कि रामपुरा क्षेत्र में कही भी नकली शराब (सफेद) बन रही हो तो इसकी सूचना तुरन्त दें। होली के त्योहार में अराजकता न फैलायें। शराब का सेवन न करे तथा होली भाई चारे का त्योहार है जिसे आप लोग भाई चारे की तरह मनाए। जिससे नगर के साथ साथ आपके घरों में खुशी का माहौल रहे। इसके बाद उन्होंने कोविड़-19 के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के केस जनपद में पुनः बढ़ते जा रहे है इसीलिए आप लोग सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग व समय-समय पर हाथ को धुलते रहे। नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर वैक्सीन अवश्य लगवायें। इसके बाद उन्होंने पुनः होली की हार्दिक शुभकामनाएं देखकर पीस कमेटी बैठक का समापन किया। आज की पीस कमेटी की बैठक में मंडल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया, वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी, आर के मिश्रा, योगेंद्र नारायण तिवारी, सभासद कडोरे, शेर सिंह राठौर, स्वाल मोहम्मद, रविन्द्र राठौर, महेंद्र सिंह, अरविंद हनुमंतपुरा, मोहम्मद जाबिर सभासद, राजकुमार सिंह, महेश सिंह यादव, अंजनी कुमार सोनी, राजकुमार राठौर, राजीव कुमार सक्सेना, मिथलेश कुमार सोनेपुरा, हरेंद्र सिंह चंदेल, मनोज चौरसिया, अमन अवस्थी, प्रदीप गौरव, मनोज कुमार चौरसिया, राकेश कुमार पत्रकार टीहर, साहिद खान, सौरभ कुमार एवं ग्रामीण के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अंजनी सोनी (लालजी) रामपुरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button