कोंच एवं नदीगांव में अध्यक्ष पद के लिए 7 एवं सभासद पद के 69 पर्चे बिके

कोंच (पीडी रिछारिया) नगरीय निकाय चुनाव की जारी नामांकन प्रक्रिया में तीसरे दिन गुरुवार को पर्चा दाखिल करने की पहली बोहनी हुई जिसमें नगरपालिका कोंच में वार्ड संख्या 22 से सभासद पद पर एक नामांकन दाखिल किया गया। कोंच नपा और नदीगांव नपं में अध्यक्ष पद पर कुल 7 और सभासद पदों के 69 पर्चे बिके। कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने सभी काउंटरों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
नगरीय निकाय चुनाव की पिछले तीन दिनों से चल रही नामांकन प्रक्रिया में अभी फिलहाल नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री का ही काम चल रहा है, पर्चे दाखिल करने में अभी लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं लेकिन गुरुवार को सभासद पद पर पहला नामांकन कोंच पालिका के वार्ड संख्या 22 से महावीर यादव का जरूर आया है। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की देखरेख में तहसील परिसर में विभिन्न पदों के लिए बने अलग अलग काउंटरों पर तैनात रिटर्निंग ऑफिसर्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भी कोंच नगर पालिका अध्यक्ष पद पर एक भी नामांकन नहीं आया। नगर पंचायत नदीगांव में अध्यक्ष और सभासद पदों पर एक भी नामांकन नहीं आए। कोंच के 25 वार्डों में 62 तथा नदीगांव के 10 वार्डों में 7 पर्चे खरीदे गए। कोंच में अध्यक्ष पद पर चार लोगों ने 5 पर्चे तथा नदीगांव में अध्यक्ष पद पर एक व्यक्ति ने 2 पर्चे खरीदे।