कोविड-19 महामारी के संबंध में किसी समस्या के लिए आईसीसीसी कन्ट्रोल रूम करें सम्पर्क – एडीएम

उरई। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रमिल कुमार सिंह ने बताया कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित जनहित याचिका संख्या 574/2020 Public Interest Iitigation (PIL) No. 574 Of 2020 Inhuman Condition At Quarantine Centers And For Providing Better Treatment To Corona Positive Vs State Of Up में पारित आदेश दिनांकित 11.05.2021 के अनुक्रम में शासन के पत्र संख्या 866/2021-सीएक्स-3 दिनांक 17.05.2021 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद जालौन में महामारी लोक शिकायत समिति (Pandemic Public Grievance Committee) का गठन किया गया हैं। समिति द्वारा आईसीसीसी कन्ट्रोल रूम में प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण/अनुश्रवण किया जाता हैं। जनसामान्य को कोविड-19 महामारी के संबंध में यदि कोई समस्या हो तो वह आईसीसीसी कन्ट्रोल रूम के निम्नलिखित नम्बरों पर अपनी शिकायत दर्ज कर समस्या का निराकरण करा सकते है। (05162-253357, 05162-252313, 05162-257090, 05162-259999, 05162-253375, 05162-250039, 05162-250855)