विद्युत विभाग ने 53 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

कोंच (पीडी रिछारिया) राजस्व वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण मार्च कमोबेश सभी विभागों के लिए महत्वपूर्ण होता है। बिजली विभाग भी इस जुगत में है कि मार्च खत्म होते होते राजस्व संग्रह सम्मानजनक स्थिति में पहुंच जाए। इसी कड़ी में मंगलवार को अभियान पर निकली बिजली विभाग की टीम ने बिलों की अदायगी नहीं करने वाले 53 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बेमुरव्वती से उड़ा दिए। एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि 31 मार्च तक अपने बकाया बिलों का भुगतान आवश्यक रूप से कर दें अन्यथा संयोजन काट दिए जाएंगे।
विद्युत उपखंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य एवं अवर अभियंता रामू गुप्ता की अगुवाई में मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला नया पटेल नगर, नया गांधीनगर, नदीगांव रोड आदि इलाकों में राजस्व वसूली अभियान चलाया गया। टीम ने विद्युत बिलों के बकाएदारों से मौके पर 2 लाख 93 हजार रुपए वसूल किए, जबकि बिल जमा न करने वाले 53 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। उधर, अवर अभियंता अंकित साहनी ने मोहल्ला भगतसिंह नगर, मालवीय नगर, आराजी लेन, आजाद नगर आदि इलाकों में अभियान चलाकर डेढ़ लाख रुपए राजस्व वसूला और 25 कनेक्शन काटे।
अधिकारियों ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के बकाएदार उपभोक्ताओं से अपील की है अपने बिजली के बकाया बिलों का भुगतान माह मार्च की समाप्ति से पहले हर हाल में करा दें। अन्यथा की स्थिति में उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। डिस्कनेक्शन के लिए अप्रैल के प्रथम सप्ताह से बड़ा अभियान चलाया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी कहा है कि गर्मी के मौसम में निर्बाध रूप से बिजली मिल सके इसके लिए सभी उपभोक्ताओं को विभाग का ईमानदारी से सहयोग करना चाहिए।