उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संयुक्त निदेशक ने किया औचक निरीक्षण

जालौन (बृजेश उदैनिया)संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंडलीय सलाहकार ने नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण होने पूरे स्टाफ में हलचल मच गया, आनन फानन में कर्मचारी व्यवस्था सही करने में जुट गये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, अस्पताल में सुविधाएं बढ़वाने के लिए पत्राचार की भी बात कही।

झांसी मंडल के संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आरके सोनी एवं मंडलीय सलाहकार डॉ. राजेश पटेल ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. रूचि सरावगी से जानकारी ली।उन्होंने डिलीवरी करा चुकी महिलाओं और उनके तीमारदारों से भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इमरजेंसी रूम में मेडिकल ट्रे देखी उसमें पूरी किट व दवा की रखे जाने के निर्देश दिए। अस्पताल में दंत चिकित्सक डॉ. रेशू मिश्रा की तैनाती तो है लेकिन डेंटल चेयर न होने की दशा में मरीजों का उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर जब संयुक्त निदेशक को बताया गया तो उन्होंने इस संबंध में विभाग को पत्राचार करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा अस्पताल में जगह की कमी और डॉक्टरों के चेंबर की संख्या व स्थान बढ़ाने को लेकर भी पत्राचार करने का आश्वासन दिया। आयुष्मान कार्ड बनने के संदर्भ में जानकारी ली तो उसने बताया कि सोमवार को 13 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। लोगों को कार्ड बनवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता, डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. रूचि सरावगी, डॉ. रेशू मिश्रा, डॉ. पीएन शर्मा, काउंसलर प्रीति राठौर, अवधेश राजपूत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button