इनरव्हील स्वर्णिम क्लब द्वारा राजकीय महिला अस्पताल में वाटर कूलर का किया गया उद्घाटन

उरई (जालौन) इनरव्हील स्वर्णिम क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा अग्रवाल के नेतृत्व में आज स्वर्णिम क्लब द्वारा राजकीय महिला अस्पताल में वाटर कूलर का उद्घाटन श्रीमती दिव्या लहरी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के द्वारा कर मरीजों को लिऐ सौंपा।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक चैयरमैन श्रीमती दिव्या लहरी ने कहा कि क्लब अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा अग्रवाल सेक्रेटरी उर्वशी गुर्जर मधु गुप्ता सुविधा इटौरिया एडिटर एवं उनकी पूरी टीम बहुत ही अच्छे समाज सेवा कर रही हैं। विगत 1 साल से क्लब के सदस्यों द्वारा उरई नगर में जो कार्य किए जा रहे हैं वह बहुत ही प्रशंसनीय है। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन दिव्या लहरी का परिचय क्लब की उपस्थित सदस्य श्रीमती रजनी सिंह श्रीमती शशि सोमेंद सिंह, सीमा सिंह, श्रीमती नुपुर कौशिक, श्रीमती नेहा उपाध्याय श्रीमती रंजना, श्रीमती सारिका श्रीमती सीमा सिंह श्रीमती शालिनी तिवारी श्री मती शोभा अग्रवाल, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती नीरज त्रिपाठी से करवाया गया। बैठक में क्लब में अन्य प्रॉजेक्ट में सक्रियता के लिए सभी कार्य सौंपा गया। एवं क्लब सेक्रेटरी श्रीमती उर्वशी गुर्जर ने अपने कार्यकाल की मिनट टू मिनट रिपोर्ट प्रस्तुत की। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने पूरी टीम की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि यदि नारी शक्ति घर से बाहर काम करने को निकलती है तो समाज में परिवर्तन दिखाई देता है जैसा कि आज स्वर्णिम क्लब के कार्यों से हम ने देखा है। इस अवसर पर शाखा की ऑडिटर श्रीमती सुविधा इटौरिया ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन एवं भारती सिंह वाइस प्रेसिडेंट अलीगढ़ को स्मृति चिन्ह भेंट किया।