चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

कोंच (पीडी रिछारिया)। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरुसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, बी साई तेजा, हवलदार सतपाल समेत कुल 13 सैन्य कर्मियों की तमिलनाडु के कुन्नूर के पास नीलगिरी की पहाड़ियों में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बुधवार की दोपहर वायुसेना का एमआई 17वी-5 हेलिकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त होने के चलते शहादत हो जाने पर नगर में सर्वत्र शोक व्याप्त है। नगरवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
बारसंघ कोंच के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में जनरल रावत समेत हादसे में शहीद हुए सभी सैन्य कर्मियों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की और न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, महामंत्री वीरेंद्र जाटव, वीरेन्द्र कुमार लिटौरिया, ओमशंकर अग्रवाल, ब्रजेंद्र मयंक, विनोद अग्निहोत्री, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, मोहम्मद अफजाल, सौरभ मिश्रा, कमलेश चोपड़ा, विनोद निरंजन सेता, जितेंद्र पांडे, सिद्धांत सीरौठिया, योगेन्द्र अरूसिया, अंबरीश रस्तोगी, ओमप्रकाश अग्रवाल, एनुल आरफीन, हलीम मोहम्मद, रामवीर गुर्जर, केबी निरंजन, हरीसिंह, अनंतपाल यादव, रामबिहारी श्रीवास्तव, शौकत अली, ब्रजेंद्र वाजपेयी, केके श्रीवास्तव, असित मिश्रा, सुरेंद्र शर्मा, बृजेश मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। एसआरपी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति व दुःखी परिजनों के धैर्य धारण की ईश्वर से प्रार्थना की। प्रवक्ता डॉ. रमेशचंद्र पांडे, सूर्यकांत रावत, ब्रजेंद्र अहिरवार, अतुल, साकेत शांडिल्य, शैलेंद्र मोहन, हरिवंश श्रीवास्तव, नरेंद्र परिहार, मैथिलीशरण निरंजन, अनुपम शर्मा, नंदन कुमार, विजय वर्मा, रवींद्र, अवनीश, चंद्रपाल, शिवपाल, परमेश्वरी दास, डालचंद, मदनमोहन, गंभीर सिंह आदि मौजूद रहे। कोंच फिल्म फेस्टिवल के संयोजक पारसमणि अग्रवाल समेत फेस्टिवल से जुड़े तमाम सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सरोजिनी नायडू पार्क में शहीद स्मारक पर गणमान्य नागरिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान चंद्रशेखर, ओमदत्त गुप्ता, सतीश शर्मा, जवाहर, संतोष खरे एडवोकेट, श्यामबाबू सोनी, अनिल टंडन, गजेंद्र सिंह, शिवम, गार्ड श्यामजी आदि मौजूद रहे।