दरिद्र नारायण सेवा समिति के 13वें स्थापना दिवस पर एसपी रवि कुमार ने गरीबों को भोजन कराया

कोंच (पीडी रिछारिया) दरिद्र नारायण सेवा समिति के 13वें स्थापना दिवस पर समिति के आश्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने गरीबों को अपनी ओर से भोजन कराया और अपने हाथों उन्हें भोजन परोसा। समाजसेवी हरीश शुक्ला की ओर से उनके अनुज मुनीश शुक्ला ने सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि असहायों और जरूरतमंदों की मदद करने से बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं है। यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें आज दरिद्र नारायणों के बीच रहने का मौका मिला।
कार्यक्रम का आयेाजन पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि एसपी रविकुमार ने कहा कि अन्नदान का धर्मशात्रों में भी बहुत ही महत्व बताया गया है। बैसे भी किसी भूखे को भोजन कराने से जिस आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है वह वर्णन नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद विशारद सीरौठिया एवं मुख्य वक्ता अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर ने दरिद्र नारायण सेवा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि 10 दिसंबर 2008 को इस संस्था ने गरीबों को नि:शुल्क भोजन कराने का जो बीड़ा उठाया था, आज तेरह वर्ष बाद भी सुचारु रूप से जारी है और उन्हें विश्वास है कि आगे भी अनवरत चलता रहेगा। साहित्यकार कवि नरेंद्र मित्र ने कविता के माध्यम से दान की महिमा बताई।
कार्यक्रम को देवेंद्र कुमार द्विवेदी, रामशंकर छानी, गजराज सिंह सेंगर, केके मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, श्रीकांत गुप्ता, इंदिरा द्विवेदी, विजय रावत आदि ने भी संबोधित किया। समिति के कोषाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने आभार उद्बोधन में बताया कि रेल्वे बोर्ड के अवकाश प्राप्त चेयरमेन स्व. प्रेम नारायण वर्मा ने अपने दिवंगत पिता छेदीलाल ठेकेदार की पुण्यतिथि पर गरीबों को नित्य प्रति भोजन कराने की जो शुरुआत की थी उसे न केवल कोंच बल्कि दूरदराज के समाजसेवी सहयोग देकर आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक कढ़ोरेलाल यादव ने किया। इस दौरान कोतवाल बलिराज शाही, दरोगा मदनपाल, मंडी चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी, मुनीश शुक्ला, हाजी सेठ नासिर, केशव बबेले, सुशील दूरवार, बालकृष्ण वर्मा, शिवकुमार मिश्रा, राजीव अग्रवाल, मुकेश राठौर, अंचल बिलैया आदि उपस्थित रहे।