उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अतिक्रमणकारियों को प्रशासन की चेतावनी, खुद हट जाएं वरना हम हटा देंगे

कोंच (पीडी रिछारिया) नगर के भीतर और बाहर सड़कों गलियों में पसरे बेतहाशा अतिक्रमण और जगह जगह लगने वाले जाम की भीषण समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अतिक्रमणकारियों के लिए चेतावनी जारी हुई है कि अपने अतिक्रमण खुद हटा लें वरना हम तो हटा ही देंगे जिसमें अतिक्रमणकारियों का तमाम नुकसान भी हो सकता है और दंड अलग से। एसडीएम रामकुमार ने दो टूक कहा कि नाली से नाली के बीच की पूरी सड़क या रास्ता उन्हें बिल्कुल खाली चाहिए। सीओ शाहिदा नसरीन ने बड़े वाहनों के लिए बारह घंटे की नो एंट्री पर सख्ती से अमल कराने की बात कही।
अतिक्रमण और जाम की समस्या से निपटने के लिए गुरुवार को तहसील सभागार में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक एसडीएम रामकुमार की अध्यक्षता और सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा, कोतवाल बलिराज शाही, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्या की मौजूदगी में संपन्न हुई। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण और जाम इस कस्बे की सबसे बड़ी समस्या है, इस चुनौती से निपटने के लिए सभी नगरवासियों और व्यापारियों से भी सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने पालिका प्रशासन को निर्देश दिए, कस्बे में तीन दिन अनाउंसमेंट कराएं कि अपने अतिक्रमण स्वतः ही हटा लें अन्यथा प्रशासन जब हटाएगा तो उनका नुकसान भी होगा और ऊपर से दंडात्मक कार्रवाई भी होगी सो अलग। उन्होंने कहा कि नाली से नाली के बीच पूरी सड़क या रास्ता बिल्कुल साफ चाहिए। साप्ताहिक बंदी के दिन जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें सख्ती के साथ बंद रहेंगी। प्रतिबंध प्लास्टिक का प्रयोग बंद, कोविड नियमों का भी पालन सख्ती से करें। 7 से 13 दिसंबर तक नगर में बिशेष सफाई अभियान चलेगा, दवा का छिड़काव कराएगी नगरपालिका। सीओ शाहिदा नसरीन ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि सुबह आठ से शाम के आठ बजे तक बड़े वाहनों बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि पर नो एंट्री लागू की गई है जिसे सख्ती के साथ देखें। स्कूल वाहनों को इस नो एंट्री से बाहर रखा गया है। कस्बे में बेसाख्ता चल रहे अनधिकृत ऑटो पर भी सख्ती बरतने के उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन, डीएल और फिटनेस के ऑटो बिल्कुल नहीं चलेंगे। शराब की दुकानों के आसपास कोई शराब पीता मिला तो कड़ी कार्रवाई होगी, चखना भी नहीं बिकेगा। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सभी पालन करें। गली कूचों या सड़कों पर न तो वाहन खड़े करें और न ही मवेशी बांधें अन्यथा जुर्माना वसूला जाएगा। इस दौरान इस दौरान बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, सागर चौकी इंचार्ज कृष्णबिहारी मिश्रा, सुराही चौकी इंचार्ज मदनपाल, खेड़ा चौकी इंचार्ज, मंडी चौकी इंचार्ज दिव्यप्रकाश तिवारी, एसआई सर्वेश कुमार, एसआई नरेंद्र सिंह, नगर पालिका सेनेट्री इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन, सभासद महावीर यादव, कृष्णा झा, शमसुद्दीन मंसूरी, नसीम, अरविंद खटिक, प्रभंजन गर्ग, शंभूदयाल स्वर्णकार, संजय लोहिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button