पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक की हुई मौत
मध्य प्रदेश के सेवढ़ा का रहने वाला था मृतक, रात में लौट कर जा रहा था घर

कोंच/जालौन। कोंच में काम निपटा कर देर रात अपने घर लौट रहे युवक की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सीमावर्ती मध्यप्र देश के जिला दतिया के कस्बा सेवढा का रहने वाला था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकुल सोनी (22) पुत्र अरविंद कुमार सोनी निवासी सेवढा जिला दतिया मप्र रविवार की रात कोंच आया था और जिस काम से आया था उसे निपटा कर देर रात लगभग ढाई बजे अपनी आई-10 कार नंबर एमपी 07 सीजी 9350 से वापस सेवढा लौट रहा था। कोंच से करीब पांच किलोमीटर दूर तूमरा के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, सब इंस्पेक्टर संजय सिंह पाल व खेड़ा चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह सूचना मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने गाड़ी में फंसे शव को बाहर निकाला और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भेजकर बुला लिया था।