सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में हेल्थ एटीएम का हुआ उद्घाटन

उरई/जालौन। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व जिलाध्यक्ष बीजेपी रामेंद्र सिंह बना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में हेल्थ एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद जिलाध्यक्ष बीजेपी ने हेल्प एटीएम मशीन से अपनी जांच कराई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्थ एटीएम मशीन चलाने वाले कर्मचारी को पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को हेल्थ एटीएम मशीन से कितनी जांच हो सकेगी इसकी जानकारी ली। जिस पर कर्मचारी ने बताया कि इस मशीन से वजन, लम्बाई, शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन, तापमान आदि की जांच की जाती है। जिलाधिकारी कहा कि मरीजों को इसका पूरा लाभ दिया जाए इसलिए मशीन पर तैनात कर्मचारी हेल्थ एटीएम से जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।