एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस

कालपी/जालौन। क्षेत्राधिकारी डॉ० देवेन्द्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार आईएएस की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 17 शिकायतें प्रस्तुत की गई। तहसील सभागार में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस में फरियादियों के द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुत शिकायतों को एसडीएम ने बारी बारी से सुना। उन्होंने जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक समाधान किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में सोबरन सिंह निवासी मोहल्ला तरीबुलदा कालपी के मंदिर के समीप पाइप को सुधारने की मांग की। रमाकांत निवासी ग्राम देवकली ने सरकारी कॉलोनी को दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। कल्लू निवासी ग्राम बड़ा गांव ने विद्युत कनेक्शन दिलाने की प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। ग्राम जयसुखपुर के बाबूराम समेत दर्जनभर लोगों ने ग्राम में तालाब, खाद के गड्ढे की जमीनों में दबंगों के द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। बेबी निवासी मोहल्ला राम चबूतरा कालपी ने विधवा पेंशन को चालू करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। विजय कुमार समेत तमाम लोगों ने वावई कोटेदार के द्वारा घटतौली करने की शिकायत प्रस्तुत की।
इस दौरान तहसीलदार सुशील कुमार सिंह, कोतवाली कालपी के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, नायाब तहसीलदार राजेश कुमार पाल, नीलमणि सिंह, हरदीप कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव, उपखंड अधिकारी आदर्श राज, पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, जल संस्थान के अवर अभियंता एसपी सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह, वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार यादव, आटा चुर्खी, कदौरा के थानेदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।