उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

साहेब जरा इधर भी ! अतिक्रमणकारियों की चपेट में विलुप्त हुआ फुटपाथ, प्रशासन मौन

नगर के प्रमुख विद्यालय भी इनसे अछूते नहीं, मनचलों का लगता है जमावड़ा

कालपी/जालौनवैसे तो नगर कालपी अतिक्रमण की जबरदस्त की चपेट में है क्योंकि यहाँ बजार से लेकर मोहल्ले की गलियां अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण से पटी परी हैं। जहाँ आप सुकून से अपने वाहनों को भी निकाल सकते। ऐसा ही कुछ हाल आर्य कन्या पाठशाला एवं दयानंद बाल विद्या मन्दिर का है।

आपको बताते चलें कि लाख कोशिशों के बाद भी नगर के प्रमुख बाजार से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। इसमें शासन प्रशासन भी पूरी तरह असफल साबित हुआ है। जिसके चलते नगर के प्रमुख बाजार मार्ग पर जाम के हालत बने रहते हैं। वहीं सबसे बुरा हाल है छात्राओं के प्रमुख विद्यालय आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज और दयानंद बाल विद्या मंदिर का है। इन विद्यालयों की दुकानों के आगे फुटपाथ तथा बाउंड्री वॉल को पूरी तरह से ढाला तथा ठेला ठिलियों मे फल चाट फास्ट फूड लगाकर बेचने वालों ने कब्जा कर रखा है।

सबसे अधिक परेशानियों का सामना छात्राओं को करना पड़ रहा है जो इन दुकानों में खड़े मनचलों की फब्तियां झेलने को विवश हैं। इन विद्यालयों के प्रमुख गेट ही बचे हैं बाकी स्थान अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने गलत ढंग से ढाले रखवा लिए हैं जिनसे मासिक किराया बसूल रहे हैं। इन चाट फास्टफूड खस्ता कचौड़ी की दुकानों से गंदगी भी फैलती है। जिसके प्रभाव से नौनिहाल छात्र छात्राओं की सेहत भी प्रभावित हो रही है। अतएव जनहित में इस समस्या से छुटकारा पाने की उम्मीद से सक्षम अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button