जिला दीवानी न्यायालय उरई में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया ‘गणतन्त्र दिवस‘

उरई/जालौन। जिला दीवानी न्यायालय उरई में ‘गणतन्त्र दिवस‘ पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण करते हुये मा0 जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना ने झण्डे को सलामी दी और सभी न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराते हुये राष्ट्रीय एकता, अखण्डता तथा राष्ट्र की सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी। उन्होंने देश की आजादी में शहीदों के योगदान को याद किया। इस कार्यक्रम को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत मनाया गया। उपस्थित सुरक्षाबल ने भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।
इस मौके पर अपर जिला जज प्रथम अरूण कुमार मल्ल, अपर कुटुम्ब न्यायाधीश अम्रता शुक्ला, अपर जिला न्यायाधीश शिवकुमार, अंचल लवानिया, विजय बहादुर यादव, अपर जिला जज प्रमोद गुप्ता, अन्जू राजपूत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन, अपर सिविल जज सी0डि0 रेनू यादव, सिविल जज सी0डि0 गजेन्द्र सिंह,और सिविल जज जू0डि0 (एफटीसी0) प्रियंका सरन, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्द्रपाल, अध्यक्ष जिला बार संघ उदय शंकर द्विवेदी, महासचिव उपेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्यगण स्थायी लोकअदालत सुन्दर लाल पाल, रामबाबू निषाद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश चैरसिया, सेन्ट्रल नाजिर अनिल खरे, पूर्व नाजिर जयसिंह, प्रशासनिक लिपिक राकेश कुमार, वैयक्तिक सहायक योगेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप खरे, चीफ रीडर सत्येन्द्र प्रताप सिंह, रीडर अश्वनी कुमार मिश्रा समस्त कर्मचारीगण और अधिवक्तागण, पीएलवी0 और सुरक्षाबल के जवान उपस्थित रहे।
सेशन्स हाउस में भी मा0 जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शोभना सक्सेना एवं उनके सुपुत्र कौस्तुभ कबीर, तुहीन सक्सेना, न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के वाहय स्थित न्यायालय सिविल जज जू0डि0 कोंच, कालपी, जालौन एवं ग्राम न्यायालय माधौगढ़ में वहां के पीठासीन अधिकारी द्वारा वहां झण्डारोहण करके समस्त स्टाफ और अधिवक्ताओं को संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराते हुये राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और राष्ट्र की सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी।