जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

उरई/जालौन। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2021-22 के मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं शिक्षा जगत में हो रही उपलब्धियों का लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2021-22 के मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट व 100000/- रू0 की धनराशि दी गयी।
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 10 हाई स्कूल के छात्र-छात्रायें एवं 10 इंटरमीडिएट के छात्र-छात्रायें वर्ष 2021-22 के टाॅप-10 करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं 21000/-रू0 की चेक वितरित की गयी। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि इसी प्रकार जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करें, छात्र-छात्रायें कुछ बनने के लिये मन लगाकर मेहनत करें आप द्वारा बनाये गये लक्ष्य को हासिल करें। उन्होने अभिभावकों को कहा कि बच्चों को बौद्धिक क्षमता के अनुसार पठन-पाठन में आगे बढ़ायें किसी भी बच्चों को अनावश्यक दबाव न बनाया जाये। अभिभावकों को यह भी सोचना चाहियें कि बच्चों में जिस प्रकार की प्रतिभा हो उसी क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने समस्त छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, मेधावी छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक मौजूद रहे।