उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जनपद को मिली कोविड वैक्सीन, शुरू हुआ कोविड टीकाकरण

जिले को मिली कोविशील्ड की दस हजार डोज

उरई/जालौनजिले में कोविड वैक्सिनेशन की फिर से शुरुआत हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले को कोविशील्ड की दस हजार डोज मिल गई हैं। कोविड वैक्सीनेशन कराने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।

सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना प्रिकाशन डोज देने की शुरुआत हो चुकी है। जिला महिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच, कालपी, जालौन, नदीगांव, रामपुरा, माधौगढ़, कदौरा, डकोर, पिंडारी, बाबई, छिरिया सलेमपुर और आटा स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की गई है। चीन सहित कई देशों में ओमिक्रोन के वेरिएंट हैं, जिनसे संक्रमण फैल रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में भी कोविड के केस हैं। हालांकि, जालौन संक्रमण मुक्त चल रहा है लेकिन अभी खतरा टला नहीं है, जो पहले से सावधानी बरत रहे थे, उसे आगे भी जारी रखे। सीएमओ ने कोविड गाइड लाइन के अनुरूप व्यवहार का पालन करने व मुंह पर मास्क और हाथों को सेनेटाइज करने की सलाह दी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी सीएचसी और पीएचसी में वैक्सीन भेज दी गई है। जिन लोगों की डेट ड्यू है, उनसे निवेदन है कि वह केंद्रों पर जाकर डोज लगवा लें। शनिवार को जिला कारागार में वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर लगाया गया। इसमें 20 लोगों को डोज लगाई गई।

इस मौके पर शहरी प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ आरडी वर्मन, अनूप वर्मा, अपर शोध अधिकारी आरपी विश्वकर्मा, हरिओम त्रिपाठी, विनीश कुमार और जेल अधीक्षक नीरज देव आदि मौजूद रहे।

जिले के टीकाकरण पर एक नजर :-
18 प्लस आयु वर्ग की पहली डोज 102.55 प्रतिशत
18 प्लस आयु वर्ग की दूसरी डोज 93.59 प्रतिशत
15-17 आयु वर्ग की पहली डोज 91.53 प्रतिशत
15-17 आयु वर्ग की दूसरी डोज 80.65 प्रतिशत
12-14 आयु वर्ग की पहली डोज 87.98 प्रतिशत
12-14 आयु वर्ग की दूसरी डोज 74.35 प्रतिशत
प्रिकाशन डोज 32.63 प्रतिशत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button