मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन

कालपी/जालौन। नगर के दलित बस्ती स्थित मां पचपिंडा देवी मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सामूहिक समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
रविवार की 12 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कालपी इकाई द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सामूहिक समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया तथा नगर के दलित बस्ती के मोहल्ला कागजीपुरा में स्थित मां पचपिंडा देवी मंदिर में यह आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें सबसे पहले ध्वज वंदना की गयी तथा बौधिक के बाद सामूहिक खिचड़ी भोज एक साथ बैठकर किया। दौरान प्रमुख रुप से नगर संघ चालक लल्लूराम गुप्ता, सुरेश चंद शास्त्री, अनुराग विश्नोई, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, रमेश तिवारी, जगत सिंह यादव, जयकान्त पुरवार, दिनेश चौधरी, अमित पाण्डेय, अमरदीप पाण्डेय, दीपक शर्मा, हर्षित खन्ना, हर्ष विश्नोई, दीपांकर गुप्ता, बृजेंद्र सिंह चौहान, राघवेंद्र पाण्डेय, सुबोध द्विवेदी, नन्दू जी नगर प्रचारक, आशीष चतुर्वेदी, दिग्विजय सिंह, सुन्नी तिवारी, अनिल आचार्य जी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।