घर में घुसकर मारपीट करने वालों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

कालपी/जालौन। 2 दिन पूर्व कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई में अपना घरेलू कार्य कर रहे एक व्यक्ति के ऊपर लाठी डंडों से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में कालपी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी चार लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला बीती 13 जनवरी की शाम 7:00 बजे का है। पीड़ित रविन्द्र सिंह पुत्र मरजाद सिंह निवासी ग्राम बैरई ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वह बीती 13 जनवरी की शाम 7 बजे अपने घर पर घरेलू काम कर रहा था कि तभी लाठी डंडों से लैस होकर विपक्षीगण आकाश पुत्र वीर सिंह, लवकुश पुत्र छुट्टू, घीर सिंह पुत्र पप्पू, राजा पुत्र झल्लू निवासी गण ग्राम बैरई ने घर के दरवाजे आकर मां बहन की बुरी-बुरी गाली बकने लगे। जब बाहर आकर मना किया तो लाठी डंडों से हमला कर दिया तथा अपनी जान बचाकर घर के भीतर जा घुसा और आरोपी भी घर के भीतर मारपीट करने लगे तथा शोर शराबा सुनकर आयी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट की। जब शोर ज्यादा मचा तो तमाम लोग मौके पर आ गये। लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गये। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी भेजा गया तथा पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर आरोपी चारों लोगों के विरूद्ध धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के यहां दबिश दी गयी। लेकिन अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।