सर्वर नहीं आने से ठप्प हुआ आर्यावर्त बैंक का कामकाज, ग्राहक परेशान

कोंच (पीडी रिछारिया) कस्बे के मोहल्ला भगतसिंह नगर में स्थित आर्यावर्त बैंक की मुख्य शाखा में पिछले दो दिन से सर्वर नहीं आने के कारण ग्राहकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है, इसके अलावा बैंक के अन्य कामकाज भी ठप्प पड़ गए हैं। बैंक की इस शाखा में ज्यादातर खाते कामकाजी महिलाओं, पुरुषों और विद्यार्थियों के बताए गए हैं।
आर्यावर्त बैंक की मुख्य शाखा में बुधवार से ही सर्वर नदारत हैं जिससे जमा निकासी करने आने वाले ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस शाखा में ज्यादातर खाते क्षेत्र के गांवों के मनरेगा मजदूरों, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं, स्कूली छात्र छात्राओं, पेंशन धारकों और आम शहरियों के हैं। गुरुवार को भी सैकड़ों की संख्या में सुदूर गांवों से आए ग्राहक सुबह 10 बजे ही बैंक शाखा पहुंच गए थे लेकिन सर्वर न आने के चलते वह बैंक शाखा के बाहर चबूतरों पर सर्वर आने की प्रतीक्षा में शाम 4 बजे तक भूखे प्यासे ही बैठे रहे और अंत में मन मसोस कर अपने घर वापस लौट गए। बैंक का स्टाफ भी सर्वर आने की प्रतीक्षा करता रहा लेकिन दो दिन काम न होने से लाखों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। बताया जा रहा है कि आर्यवर्त बैंक के कंप्यूटर सिस्टम में विंडो-सेवन पड़ी है और बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टि से विंडो-सेवन पर ऊपर से ही सर्वर ठप्प किया गया है। अन्य बैंक शाखाओं में लगे कंप्यूटर सिस्टम में पड़ी विंडो-टेन पर गुरुवार को सर्वर ठीक रहा और काम भी सुचारु रूप से चलता रहा लेकिन आर्यावर्त बैंक में सर्वर न आने से फिलहाल सारा काम ठप्प पड़ा हुआ है। सर्वर आने की शुक्रवार को क्या स्थिति रहेगी इस बाबत बैंक स्टाफ भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। अब देखना होगा कि लगातार तीसरे दिन भी सर्वर आता है या नहीं।