उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सीएमओ ने जिला महिला चिकित्सालय उरई का किया औचक निरीक्षण, मिली खामियाँ

उरई/जालौन। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एनडी० शर्मा द्वारा एक खबर का संज्ञान लेते हुये 11.00 बजे पूर्वान्ह पर जिला महिला चिकित्सालय उरई का औचक निरीक्षण किया गया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीधे अल्ट्रासाउंड कक्ष में गये निरीक्षण के समय कक्ष बन्द मिला, अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर कुछ रोगी अल्ट्रासाउंड के लिये प्रतीक्षा कर रहे थे, अल्ट्रासाउंड कक्ष खुलवाया गया जहाँ पर काफी गंदगी पड़ी थी.

जिला महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड करने के लिये तैनात चिकित्सक डॉ० गौरव द्विवेदी के प्रायः देर से आने की शिकायत मिलने पर तथा औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 1 दिन का वेतन बाधित किया गया तथा चेतावनी दी गयी है एवं प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० एसके० पाल को निर्देशित किया गया कि समय पर समस्त कर्मचारियों / चिकित्सको की उपस्थित सुनिश्चित कराये तथा समय- समय पर भ्रमण कर देखते रहे कि कोई भी कर्मचारी अपनी जगह छोड़कर न जाये जिससे मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़े, जिन कर्मियों के उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं पाये गये है उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है संतोष जनक पाये जाने के उपरान्त ही निरीक्षण दिवस का वेतन आहरित किया जायेगा।

11.45 बजे पूर्वान्ह पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीधे काउंसिलिंग कक्ष में गये, मानसिक सलाहकार उपस्थित मिलीं तथा एनसीडी० काउंसलर दीपना पाण्डेय का कक्ष खुला था लेकिन वह वहाँ पर उपस्थित नहीं थी लेकिन थोड़ी देर बाद आ गयी उनके द्वारा बताया गया कि वह अस्वस्थ्य है एवं दवाये लेने गयी थी। मानसिक काउंसलर द्वारा अवगत कराया गया कि मंगल, गुरुवार को फील्ड में जाती है एवं सोम, बुध तथा शुक्र को उपस्थित रहती है उनको निर्देशित किया जाता है कि इस आशय की सूचना चस्पा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button