औद्योगिक क्षेत्र की भूमि तथा निजी भूमि के प्रकरण का प्रशासनिक तथा राजस्व अधिकारियों ने निरीक्षण किया

कालपी (अमित गुप्ता) मंगलवार को औद्योगिक एरिया की भूमि तथा निजी खेती की जमीन के स्वामी के बीच रास्ता संबंधी विवाद के प्रकरण को लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार तथा तहसीलदार के द्वारा निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि कालपी तहसील क्षेत्र के मौजा अहमदपुर दिवारा में 1985 के दरम्यान औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण कराया गया था। जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक उद्यमियों की फैक्ट्रियां स्थापित है। औद्योगिक क्षेत्र से सटी हुई जमीन निखिल धवन आदि की है। निखिल धवन आदि लोग अपने खेतों में आने जाने के लिए रास्ता को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं। तमाम बार राजस्व विभाग, उद्योग विभाग के अधिकारियों तथा उधमियों की मौजूदगी में नाप जोख भी हो चुकी हैं। इस मामले की हकीकत को परखने के लिए उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार आईएएस, तहसीलदार सुशील कुमार सिंह नायाब तहसीलदार राजेश कुमार पाल नीलमणि सिंह अरदीप सिंह, राजस्व निरीक्षक रामकुमार गुप्ता, लेखपाल जयवीर सिंह आदि ने अहमदपुर दिवारा में पहुंच कर जमीन का मुआयना किया। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस प्रकरण का मामला निपट जायेगा।