सड़क पार कर रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

कालपी/जालौन। शनिवार की सुबह युवक पार्क टहलने जा रहा है, तभी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया फलस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी नगर के मोहल्ला हरीगंज निवासी 35 वर्षीय मजहर बेग पुत्र मकसूम बेग हाइवे की दोनो लेन के बीचो बीच स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क जा रहा था, तभी हाईवे को पार करते वक्त उरई से कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से भाग गया। हाइवे किनारे स्थित टी स्टॉल वाले ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुँचे व उनका रो रोकर हाल बेहाल हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।