धार्मिक नगरी कालपी धाम में मकर संक्राति के पावन पर्व पर यमुना घाटों में स्नान को लेकर दिखी भारी भीड़

कालपी/जालौन। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार के आदेश पर नगर पालिका परिषद द्वारा यमुना स्नान करने आये श्रद्धालुओं के स्नान स्थल तक टहुंचाने के लिए अस्थाई पुल बनावाया गया साथ ही माताओं बहनों को कपड़े बदलने की व्यवस्था रही चुस्त दुरूस्त घाटों पर कोतवाली पुलिश ने बर्ती सतर्कता पुलिश क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र पचौरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने यमुना के सभी घाटों पर जाकर देखी व्यवस्था और ड्यूटी पर तैनात जवानों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
रामो वामो क्लब द्वारा चाय खिचड़ी, न्यू लोक कल्याण समिति द्वारा हलुआ, सभासद अरबिन्द यादव द्वारा चना, बानेश्वर समिति द्वारा आलू बंडा, मटर चाट व धनिया के आलू, घुमंतू हसंतु क्लब, ग्रीन वैली विद्यालय, लड़ैती देवी मन्दिर समिति समाजवादी पार्टी द्वारा भी चाय खिचड़ी मगौड़े पुलाव आदि वितरित किए गए। इसी तरह अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, व्यापार मण्डल टरननगंज, ढोणेश्वर मन्दिर समिति, गणेश मन्दिर समिति, श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर बड़ा स्थान, महादेव मन्दिर समिति सदर बाजार, नगर भाजपा, नगर कांग्रेस पार्टी सहित तमाम संगठनों द्वारा स्नान करने आये भक्तों को पूरे शहर में विभिन्न प्रकार से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।