नगरपालिका कर्मियों द्वारा अन्ना जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में किया संरक्षित

जालौन (बृजेश उदैनिया) जिलाधिकारी के निर्देशन पर सड़कों पर घूम रहे अन्ना पशुओं को पकड़ कर ग्रामीण क्षेत्र की गौशालाओं मे संरक्षित कराये जाने का सिलसिला लगातार किया जा रहा है। लोगों ने प्रशासन की इस कार्यवाही से खुशी जाहिर करते हुये सड़क हादसों में भी कमी आने बात कही।
सड़कों पर अन्ना भृमण करके राहगीरो के साथ घटना को अंजाम देने बाले आवारा जानवरो को जिलाधिकारी चांदनी सिंह की पहल से ग्रामीण क्षेत्रो की गौशालाओं मे संरक्षित कराया जा रहा है नगर मे अब तक नगर पालिका द्वारा एक सैकडा से अधिक अन्ना पशुओ को पकड़ा जा चुका है और उन्हे ग्रामीण क्षेत्र की गौशाला मे पहुचाया जा रहा है लेकिन नगर पालिका के कर्मियो द्वारा उन अन्ना पशुओ को पकडने मे कूरुरता बरती जा रही है नाम न छापने की शर्त पर शिकायत कर्ता ने इसकी जांच कराये जाने की मांग की।तो वही जिलाधिकारी चांदनी सिंह की इस पहल से सडक हादसे कम होने की भी सराहना की।