सपा कार्यालय में हुई विधानसभा उरई के पर्यवेक्षकों की बैठक

उरई। आज पार्टी कार्यालय उरई में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव की अध्यक्षता में विधानसभा के अंतर्गत नगर और ब्लॉक स्तर पर बनाये गये नवनियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक हुई।
पर्यवेक्षकों को चुनावी फाइलें सौंपते हुए जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपने निश्चित सेक्टरों के अंतर्गत आने वाले गांवों में जाकर सेक्टर प्रभारी की मदद से बूथ प्रभारियों से मिलकर चुनावी फाइलों का अवलोकन करें और वोट बढ़ाने वाला प्रपत्र तैयार कराकर 25 अगस्त तक जिला कार्यालय में जमा करें। इस मौके जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह यादव, कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन, जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा सहित पर्यवेक्षकों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, मान सिंह वर्मा, महेंद्र कठैरिया, जीवन प्रताप वाल्मीकि, रामलाल विश्वकर्मा, संजीव कटैरिया, राघवेन्द्र गुर्जर, संतोष कोरी, इकबाल मंसूरी, प्रताप सिंह यादव, धीरेन्द्र अग्रवाल वेद यादव, केके प्रजापति, विनोद श्रीवास, पृथ्वी यादव, कैप्टन रमाशंकर, शनि यादव, ज्ञान सिंह राजपूत, माजिद खां, संतोष शर्मा,राजू चांदनी, राकेश पटेल सोमई, सौरभ यादव सेंटू शिवम सेंगर, राजू चांदनी, अजय गौतम योगा, शबीउददीन, अनिरुद्ध द्विवेदी सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।