डीएम व एसपी ने नामाकंन प्रक्रिया तथा सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

हरदोई। मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पंचायत निर्वाचन नामाकंन के अन्तिम दिन विकास खण्ड बावन, भरखनी, शाहाबाद एवं टोडरपुर जाकर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य की नामाकंन प्रक्रिया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
नामाकंन निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित आरओ/एआरओ को निर्देश दिये कि नामाकंन प्रक्रिया पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से करायें और प्राप्त नामाकंन पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से फीड करायें। उन्होने नामाकंन करने आने वाले प्रत्यासियों आदि को कोविड-19 के दृष्टिगत उचित दूरी बनाकर लाइन में खड़ा करें तथा मास्क जरूर लगवायें और प्रत्यासियों के अपूर्ण नामाकंन प्रपत्र जमा न कराये तथा नामाकंन प्रक्रिया की शतप्रतिशत वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी करायें तथा सायं 5 बजे तक जो प्रत्यासी ब्लाक परिसर में आ जाये उनके नामाकंन प्रपत्र जमा करायें। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सायं 5 बजे के बाद ब्लाक का गेट बन्द कर दें और बिना मास्क किसी को भी ब्लाक परिसर में प्रवेश न करने दें तथा नामाकंन के दौरान पूरी तरह से शान्ति व्यवस्था बनाये रखें और नामाकंन प्रक्रिया के दौरान अराजक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर कड़ी कार्यवाही करें।
(रिपोर्ट : रितेश मिश्रा, हरदोई)