खराब हैण्डपम्पों से कैसे बुझे प्यास, कई गांवों में पेयजल संकट गहराया

पिहानी/हरदोई। भीषण गर्मी से क्षेत्र में पेयजल समस्या विकट रूप धारण करती जा रही है। ग्रामीणाें के तमाम प्रयास के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र में पेयजल समस्या के निदान के लिए करीब तैंतीस सौ हैंडपंप लगवाए गए थे लेकिन उनमें से करीब छह सौ से अधिक रिबोर की बाट जोह रहे हैं, वहीं कुल दो हजार कूपों में से डेढ़ हजार से पानी नदारद है।
वर्तमान में लोहिया समग्र गांव के अतिरिक्त अन्य गांवाें की पेयजल समस्या के निस्तारण के प्रति जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बहादुर नगर, चठिया, सहादत नगर, उस्मानपुर, भरौना, मनिकापुर समेत कई गांवो मे समस्या उत्पन्न हो गई है। भूमिगत जलस्तर नीचे खिसकने के कारण कहीं कहीं हैंडपंप बालू युक्त दूषित जल दे रहे हैं और लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए उसको छान कर पी रहे हैं। नलकूपाें व नहरों के माध्यम से तालाबाें में पानी भरे जाने का जिलाधिकारी का आदेश हवा-हवाई साबित हो रहा है, जिससे समस्या गंभीर होती जा रही है। क्षेत्र के राजकीय नलकूपाें की दशा अत्यंत दयनीय है। जो नलकूप ठीक भी हैं, वहां पर बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गर्मी के दिनाें में जब ग्रामीणाें को पानी की आवश्यकता होती है तो सिर्फ खानापूर्ति के लिए जिम्मेदार द्वारा सूची तैयार कराई जाती है। लेकिन उसको अमली जामा नहीं पहनाया जाता है। इस संबंध में विकास खंड पिहानी के एडीओ पंचायत राजेश कुमार ने कहा कि पेयजल समस्या के निदान के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, शीघ्र पेयजल व्यवस्था बहाल की जाएगी। बहरहाल ग्रामीणाें ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र की ध्वस्त हुई पेयजल व्यवस्था में तत्काल सुधार कराए जाने की मांग की है।
(रिपोर्ट : रितेश मिश्रा, हरदोई)