प्रदेश की जनता के लिए समर्पण भाव से काम कर रही है डबल इंजन की सरकार : केंद्रीय राज्यमंत्री

कोंच (पीडी रिछारिया) केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने तकिया कलंदर शाह पर लोगों से कहा, जरूरतमंदों की मदद करना और उनकी मुसीबतों में साथ देना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। यह बात उन्होंने तकिया की ओर से गरीबों को कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।
कड़कड़ाती ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए साल के पहले दिन आस्ताना-ए-कलंदरिया पर सज्जादानशीन हाजी मियां आरिफ अली शाह की सरपरस्ती में रविवार को कंबल वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने की। अतिथियों के कर कमलों से सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने कहा, ऐसे नेक काम समाज के सक्षम लोगों को करते रहना चाहिए ताकि गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की तकलीफें किसी हद तक कम हो सकें। उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि दोनों सरकारें मिल कर योजनबद्ध तरीके से गरीबों की बेहतरी के लिए काम कर रही हैं। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने भी डबल इंजन सरकार को सूबे के लोगों के लिए वरदान बताते हुए कहा, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है और उनके जीवन में खुशहाली आ रही है। तकिया के सज्जादानशीन मियां आरिफ अली शाह ने सभी का आभार जताया, संचालन डॉ. मृदुल दांतरे ने किया। इस दौरान विनोद अग्निहोत्री, ओमशंकर अग्रवाल, केबी निरंजन, बारसंघ अध्यक्ष हरी सिंह निरंजन, रामप्रकाश यादव, कैलाश मिश्रा, नदीगांव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल, अनुरुद्ध सिंह परिहार, सुनील शर्मा, मुन्ना महाते, प्रदीप गुप्ता, विक्रम सिंह तोमर, प्रभंजन गर्ग, रामजी गुप्ता, डॉ. सुशील तिवारी, हिलाल अहमद, परमाल ठाकुर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।