विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर 90 कनेक्शन काटे, 5 के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई

कोंच (पीडी रिछारिया) शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे वसूली और चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार को कोंच उपखंड के ग्राम सिमिरिया में शिविर लगाया गया जिसमें बिलों की अदेयता में 90 संयोजन उड़ा दिए गए तथा पांच के खिलाफ बिजली चोरी में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य, अवर अभियंता द्वय रामू गुप्ता व जितेंद्र देव वर्मा ने सिमिरिया में शिविर लगाकर उक्त गांव समेत आसपास के भी गांवों पनयारा, अकोढ़ी, बिरगुवां बुजुर्ग आदि के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया। शिविर में बकाएदार उपभोक्ताओं से लगभग 60 हजार रुपए की राजस्व वसूली की गई, जबकि 90 बकाएदार उपभोक्ताओं के संयोजन काट दिए गए। इसके अलावा पूर्व में बकाए राजस्व को लेकर काटे गए कनेक्शनों को बकाया जमा कराए बगैर ही फिर से जोड़ लेने के आरोप में 5 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 138 के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एसडीएम कृष्णकुमार सिंह ने भी शिविर स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता से इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान लाइनमैन राहुल कुमार, सूरज आदि विभागीय कर्मी मौजूद रहे।