मूलभूत समस्याओं को लेकर दहाड़ी भाकपा माले, प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कोंच (पीडी रिछारिया) कस्बे के जवाहर नगर पूर्वी क्षेत्र में बीते कई दशकों से सड़क, खड़ंजा, नाली, बिजली पोल, जलभराव, गंदगी जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर भाकपा माले ने सोमवार को जंगी प्रदर्शन किया और समस्याओं से जूझ रहे वहां के बाशिंदों के साथ मिलकर नगर में जुलूस निकाला और शासन प्रशासन विरोधी नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन दिया।
इस प्रदर्शन की घोषणा इलाकाई बाशिंदों ने दो दिन पूर्व ही कर दी थी। उसी घोषणा के तहत मोहल्ले वासियों ने एसडीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में मोहल्ले में व्याप्त उक्त मूलभूत समस्याओं के साथ ही चारों ओर व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई का भी मुद्दा जोर शोर से उठाया और अबिलंव कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान कामरेड रामसिंह चौधरी, राजीव कुशवाहा, हरीशंकर, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सीरौठिया, मदन सीरौठिया, अरुण कुमार, राघवेंद्र सिंह राजावत, पर्वत सिंह कुशवाहा, ओम नारायण राठौर, शिवा राठौर, साहिल मंसूरी, सुधांशु, संगम राठौर, देवेंद्र कुमार यादव, कृष्णकांत, आशीष कुमार, श्रीराम, नूर खान, आर्यन, रशीद मंसूरी, प्रांशु राठौर, अजय कुशवाहा, आशीष प्रजापति, आशीष पटेल, श्रीराम निरंजन, आदिल, लाल सिंह, अनिल कुमार, मनोज परिहार, प्रमोद राठौर, मनोज राठौर, अतुल कुमार, देवानंद राठौर, सोनू राठौर, सलीम साईं, अतुल नायक, शाहरुख मंसूरी, नरेश राठौर, धड़कू राठौर, विक्रम राठौर आदि मौजूद रहे।